युवाओं में रॉयल एनफील्ड का क्रेज पहले से कई ज्यादा बढ़ा है वही जब बात आती है एक दमदार बाइक को तो पहला ख्याल Royal Enfield बाइक का आता है वही यह बहुत ज्यादा पॉपुलर है, जब हम इसे खरीदने के बारे में सोचते है तो मन में एक विचार जरूर आता है कि बजट फ्रेंडली नही है पर अब आपके Royal Enfield बाइक को लेना होगा और भी आसान क्योंकि आज हम इस कम्पनी की सबसे सस्ती बाइक के बारे में जानेंगे।
रायल एनफील्ड की सबसे सस्ती बाइक !
अगर हम बात करें रॉयल एनफील्ड की सस्ती बाइक की तो वह Bullet 350x है और अच्छी बात यह भी है कि यही फिलहाल मार्केट में 3 वेरिएंट के साथ मौजूद है वही इसमें तीन कलर विकल्प भी मिलते है जैसे Jet Black, Regal Red और Royal Blue इसमें उपलब्ध है वही इसके लुक की बात करें तो लुक एक दम गजब नजर आता है।
Bullet 350x का इंजन और माइलेज !
माइलेज की बात करें तो इस बाइक में 346cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिलता है और यह 5 स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है वही इसके पावर के बारे में जाने तो ये बाइक 19.8 bhp के साथ मैक्सिमम 28 Nm का टॉर्क जेनरेट देती है।
दमदार इंजन के साथ बेहतरीन माइलेज मिलता मुश्किल होता है इसलिए इसमें आपको एक अच्छा माइलेज मिल जाता है अगर आप इस बाइक में 1 लीटर पेट्रोल डलवाते है तो यह लगभग 40 से 45 किलोमीटर तक का माइलेज आसनी से दे सकती है ।
कीमत भी बजट फ्रेंडली!
कीमत की बात करें तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.63 लाख रुपये तय की गई है वही अगर आप सभी एसेसरीज और टैक्स देने के बाद इसका कुल खर्च और हां अगर बात ऑन रोड कीमत की आती है तो इसकी ऑन रोड कीमत तकरीबन 1.74 लाख रुपये है अगर आपके आप इसके लिए बजट नही है तो आप इसे EMI पर ले सकते है।